NASA में निकली वैकेंसी, पृथ्‍वी को एलियंस से बचाने की है JOB

अगर आप नासा में काम करने के इच्‍छुक हैं तो आपके लिए वैकेंसी निकली है.

Advertisement
NASA NASA

नासा ने वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो एप्‍लाई कर सकते हैं. पर जनाब, जरा रुकिए, पहले जॉब प्रोफाइल तो जान लीजिए.

एलियन से बचाओ धरती

टीओआई में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये वैकेंसी planetary protection officer के लिए है. इसका काम ये सुनिश्चित करना होगा कि एलियन पृथ्‍वी को किसी हालत में नुकसान ना पहुंचा सकें.

Advertisement

कितनी होगी सैलरी

खबरों के मुताबिक, इस पोस्‍ट के लिए सैलरी काफी अचछी रखी गई है. सैलरी 6 फिगर में होगी और साथ में सभी तरह के बेनिफिट भी मिलेंगे.

क्‍या है पोस्‍ट

जॉब की पोस्‍ट में लिखा गया है,  "Planetary protection is concerned with the avoidance of organic-constituent and biological contamination in human and robotic space exploration."

क्‍या है क्‍वालिफिकेशन

अभ्‍यर्थी के पास एक साल तक किसी सरकारी एजेंसी के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए.

 गौरतलब है कि ये पोस्‍ट तीन साल के लिए होगी, जिसे पांच साल तक के लिए एक्‍सटेंड किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement