GSEB Gujarat Board 12th Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने घोषणा की है कि यदि इंटरमीडिएट के छात्र मास प्रमोशन के अपने रिजल्ट के संतुष्ट नहीं हैं, तो वे परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे छात्रों के लिए अलग से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा इस परीक्षा में प्राप्त नंबरों से नई मार्कशीट बनाई जाएगी.
इसके लिए छात्रों को मास प्रमोशन का रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर आवेदन करना होगा. छात्रों को अपने स्कूल को आवेदन भेजना होगा कि वे परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, जिसके बाद स्टेट एजुकेशन बोर्ड इन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. तय समय में आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को एग्जाम देने का मौका नहीं दिया जाएगा.
इस वर्ष कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. बोर्ड ने बगैर परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है और पिछले रिकॉर्ड के आधार पर छात्रों का रिजल्ट बनना है. CBSE, ISCE, UP Board समेत अधिकांश स्टेट बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला कर चुके हैं.
गोपी घांघर