RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में सीनियर टीचर के 9 हज़ार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां मिलेगा आवेदन का लिंक

RPSC Recruitment 2022: सीनियर टीचर  ग्रेड II के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 11 अप्रैल से शुरू है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है. आइए जानते हैं राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए कैसे करें आवेदन.

Advertisement
Rpsc Recruitment 2022 Rpsc Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है
  • सीनियर टीचर के 9760 पदों पर होगी भर्ती

RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रेड II के 9760 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सीनियर टीचर  ग्रेड II के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 11 अप्रैल से शुरू है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 

Advertisement
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 11 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022

आयु सीमा -
सीनियर टीचर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अनुसूचित जाति और जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है. वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है. वहीं, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है. 

यह है आवेदन का डायरेक्ट लिंक 

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.  

Advertisement

सीनियर टीचर  ग्रेड II के पदों पर ऐसे करे आवेदन - 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • फिर सीनियर टीचर भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
  • अब उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

आवेदन शुल्क
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों से 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में लिए जाएंगे. वहीं सामान्य, क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 350 रुपये देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा. 

यहां क्लिक कर पढ़ें इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement