IIT धनबाद के सात छात्रों को गूगल ने द‍िया 54.57 लाख रुपए का सालाना ऑफर

वर्ष 2021 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए यह अब तक का सर्वाधिक पे पैकेज है. आईआईटी के कॅरियर डेवलपमेंट सेल ने सर्वाधिक पे पैकेज 54.57 की सूचना जारी की है.

Advertisement
IIT Dhanbad IIT Dhanbad

सत्यजीत कुमार / सिथुन मोदक

  • धनबाद ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

कोरोना महामारी व मंदी के इस दौर में भी आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2021 बैच के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले है. आईआईटी धनबाद के सात छात्रों को गूगल कंपनी ने 54.57 लाख रुपए का सालाना पे पैकेज दिया है. इनमें ज्योति कुमारी, शिवांश अवस्थी, पवन मोहन डोगरा, विशाल कुमार सोम, अनुष्का मित्तल, अखिल बिनानी, नव्या श्रीवास्तव शामिल हैं. ये सभी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं. वर्ष 2021 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए यह अब तक का सर्वाधिक पे पैकेज है. आईआईटी के कॅरियर डेवलपमेंट सेल ने सर्वाधिक पे पैकेज 54.57 की सूचना जारी की है.

Advertisement

अब तक जापानी कंपनी लिंकविज ने 48.31 लाख रुपए सालाना पे पैकेज दिया था. न्यूनतम पे पैकेज छह लाख रुपए है. इससे पहले अप्रैल में गूगल ने तीन छात्रों (दो इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व एक कंप्यूटर साइंस के) को 44 लाख रुपए सलाना पे पैकेज ऑफर हो चुका है. वहीं तीन अन्य कंपनियों ने छह छात्रों का कैंपस किया है. इंश्योरेंस देखो ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग समेत विभिन्न ब्रांच के चार छात्रों का चयन 21 लाख रुपए सालाना पे पैकेज पर किया है. 

वहीं कोर एआई ने ईई के एक छात्र का चयन किया है. माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च लैब इंडिया ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र मिलिंद राय का चयन किया है.  बताते चलें कि अब तक बीटेक समेत अन्य कोर्स के 656 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है.  54.57 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिलने के बाद आईआईटी आईएसएम के छात्र-छात्राओं में उत्साह है. 

Advertisement

बताते चलें कि आईआईटी धनबाद के कैंपस प्लेसमेंट के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक पे पैकेज 56 लाख रुपए वर्ष 2012 की छात्रा रचना को मिला था. वर्ष 2021 बैच के 85 छात्र-छात्राओं को पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिला है.  कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब तक 144 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. उम्मीद है कि कैंपस प्लेसेंट का आंकड़ा आने वाले दिनों में 680 के करीब पहुंच जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement