Bihar Police Constable Recruitment 2023: बिहार पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

Bihar Police Constable Recruitment 2023: बिहार स्‍पेशल आर्म्‍ड पुलिस और अन्य इकाइयों में 21,391 कांस्टेबल की रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एप्‍लीकेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है.

Advertisement
Bihar Police Constable Recruitment 2023 Bihar Police Constable Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस, बिहार स्‍पेशल आर्म्‍ड पुलिस और अन्य इकाइयों में 21,391 कांस्टेबल की रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एप्‍लीकेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

Advertisement

ये हैं जरूरी पात्रता
नोटिफिकेशन के अनुसार, 01 अगस्त, 2022 तक या उससे कक्षा 12वीं पास कर चुके उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि 01 अगस्त 2022, आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ डेट भी है. चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे. उम्‍मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और एक शारीरिक परीक्षा से होकर गुजरना होगा.

लिखित परीक्षा कक्षा 10वीं के स्तर के विषयों पर आधारित होगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के टॉप‍िक्‍स शामिल होंगे. परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी.

कैसे करें अप्‍लाई?
स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा करें.
स्‍टेप 5: फाइनल सब्मिट कर दें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

Advertisement

अनारक्षित कैटेगरी के लिए, कॉन्‍स्‍टेबल पदों पर भर्ती के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को तय मानदंडों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement