Constable Job: यहां 3700+ पदों पर निकली सिपाही भर्ती, 10वीं पास महिलाएं भी करें अप्लाई

Constable Recruitment 2024: इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3734 पदों को भरना है, जिनमें से 3464 रिक्तियां कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं और 270 रिक्तियां लेडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं. योग्य उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
कॉन्स्टेबल पद पर निकली बंपर भर्ती कॉन्स्टेबल पद पर निकली बंपर भर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

Constable Recruitment 2024: पुलिस भर्ती (Police Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों लिए पश्चिम बंगाल में बंपर सिपाही भर्ती निकली है. योग्य पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला उम्मीदवार भी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कोलकाता पुलिस कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल सिपाही भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 29 मार्च 2024 (रात 11.59 बजे) तक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.

Constable Vacancy Details: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3734 पदों को भरना है, जिनमें से 3464 रिक्तियां कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं और 270 रिक्तियां कोलकाता पुलिस में लेडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षिक योग्यता: पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आवेदक को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. 

आयु सीमा: 1 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और मापदंड से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

West Bengal Constable Recruitment 2024 Notification

चयन प्रक्रिया

कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल/लेडी कॉन्स्टेबल पद नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा क्लियर करनी होगी. जो स्क्रीनिंग एग्जाम के रूप में कार्य करेगा, जिसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम लिखित परीक्षा होगी. और साक्षात्कार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा.

यहां देखें आवेदन का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां कॉन्स्टेबल/लेडी कॉन्स्टेबल 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: फॉर्म भरें, फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.

अभी अप्लाई करने के यहां क्लिक करें-

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी को छोड़कर पश्चिम बंगाल के सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 170 रुपये (150 एप्लीकेशन फीस+ 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस), एसटी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement