Coal India Recruitment 2023: कोल इंडिया में 295 रिक्तियों का नोटिस जारी, 12वीं पास करें अप्‍लाई

Coal India Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में 295 रिक्‍त पदों को भरा जाना है. निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग-अलग हैं. 12वीं पास उम्‍मीदवार भी इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 23 जनवरी, 2023 है.

Advertisement
Coal India Recruitment 2023 Coal India Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

Coal India Recruitment 2023: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्मीदवार एमसीएल की आधिकारिक वेबसाइट mahanadicoal.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 23 जनवरी, 2023 है.

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में 295 रिक्‍त पदों को भरा जाना है. निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग-अलग हैं. 12वीं पास उम्‍मीदवार भी इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

Advertisement

रिक्ति विवरण
जूनियर ओवरमैन: 82 पद
माइनिंग सिरदार: 145 पद
सर्वेयर: 68 पद

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शामिल है. कोई पर्सनल इंटरव्‍यू आयोजित नहीं किया जाएगा. सीबीटी में बहुविकल्पीय उत्तरों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सभी निर्देश अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1000/- + 180/- जीएसटी है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम/ महिला उम्मीदवारों/ कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑन-लाइन मोड यानी डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement