Sarkari Naukri 2023: फार्मासिस्ट पदों पर निकली 1500 से ज्यादा सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri 2023, BTSC Pharmacist Recruitment 2023: सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फार्मासिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 04 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
BTSC Pharmacist Recruitment 2023: 04 मई तक करें आवेदन BTSC Pharmacist Recruitment 2023: 04 मई तक करें आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

BTSC Pharmacist Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1500 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 05 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं.

बीटीएससी द्वारा जारी फार्मासिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवार 05 अप्रैल से 4 मई 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया और जरूरी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

BTSC Pharmacist Vacancy 2023: वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित: 561 पद (महिलाओं के लिए 187 पद)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 132 पद (महिलाओं के लिए 39 पद)
अनुसूचित जाति: 321 पद (महिलाओं के लिए 79 पद)
अनुसूचित जनजाति: 22 पद (महिलाओं के लिए 05 पद)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 333 पद (महिलाओं के लिए 87 पद)
पिछड़ा वर्ग: 105 पद (महिलाओं के लिए 35 पद)
पिछड़े वर्गों की महिला: 65 पद 
कुल खाली पदों की संख्या: 1539 पद (महिलाओं के लिए 432 पद)

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा फार्मेसी में डिप्लोमा और बिहार फार्मेसी काउंसिल से रजिस्टर्ड भी होना चाहिए. वहीं 01 अगस्त 2019 को उम्मीदवार की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीटीसीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

BTSC Pharmacist Recruitment 2023 Notification

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement