BPSC 68th Mains Model Question Papers: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 68th Mains) के मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार बीपीएसी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम में बैठे थे और मेन्स की तैयारी कर रहे हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग (बीपीएससी) ने सामान्य अध्ययन I, सामान्य अध्ययन II और निबंध पेपर के मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किए हैं. मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
BPSC 68th Main Exam: ऐसे डाउनलोड करें मॉडल क्वेश्चन पेपर
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, बीपीएससी 68th मेन्स मॉडल क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 4: मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें और तैयारी के लिए अपने पास रख लें.
16 फरवरी तक दर्ज करें प्रश्नों पर आपत्ति
बिहार बीपीएससी 68वां प्रीलिम्स एग्जाम 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक नोटिस जारी कर सूचना दी है कि जिन उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन के क्वेश्चन पेपर में किसी भी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्न पाया जाता है तो वे अपनी आपत्ति आयोग के ईमेल- bpscpat-bih@nic.in पर 16 फरवरी 2023 तक भेज सकते हैं.
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में क्वालिफाई होंगे, उन्हें मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि आयोग ने अभी मेन्स एग्जाम डेट (BPSC 68th Mains Exam Date) की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
BPSC 68th Mains Model Question Papers डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in