Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिलिल कोर्ट भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही बिहार सिलिल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन करने का मौका है.
Bihar Civil Court Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
क्लर्क - 3325 पद
स्टेनोग्राफर - 1562 पद
कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर - 1132 पद
चपरासी/अर्दली - 1673 पद
कुल पदों की संख्या - 7692
कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्कः क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के पद के लिए 800 रुपये, जबकि चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) पद के लिए शुल्क 600 रुपये तय किया गया है.
आवेदन की आखिरी तारीख आज
20 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत हुई थी. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2022 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Bihar Civil Court Recruitment 2022 Notification
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in