Assam Police Junior Assistant Recruitment 2020: असम पुलिस में भर्ती के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. राज्य स्तर पर निकली असम पुलिस भर्ती के लिए आज यानी 20 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू है. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी अहम जानकारी..
Assam Police Recruitment: पदों की संख्या
असम पुलिस में इस भर्ती के तहत 225 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर, इंफोर्समेंट चेकर, ग्रेड- IV (डिस्ट्रिक्ट लेवल), असिस्टेंट कमर्शियल ऑफिसर, फिटर हेल्पर और इलेक्ट्रिकल वायरमैन कमिशनर ऑफ ट्रांसपोर्ट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
असम पुलिस में विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. इन पदों पर वैकेंसी के लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं. जूनियर असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं, ग्रेड- IV (जिला स्तर) की वैकेंसी के लिए 8वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
Assam Police में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 38 साल निर्धारित की गई है.
कितना मिलेगा वेतन?
असम पुलिस में इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा जिसमें 14000 रुपये से लेकर 49000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. इसके अलावा ग्रेड- IV के कैंडिडेट को 12000 से लेकर 37500 तक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
असम पुलिस में निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2020 है. इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
aajtak.in