Rajasthan BSTC Counselling 2022: राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग की लास्ट डेट नजदीक, 25 हजार सीटें

Rajasthan BSTC Pre DElEd Counselling 2022: इस साल राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के माध्यम से 372 डीएलएड कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. जो उम्मीदवार, राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में पास हुए थे, वे 29 नवंबर तक काउंसलिंग की फीस जमा कर सकते हैं.

Advertisement
Rajasthan BSTC Pre DElEd Counselling 2022 Rajasthan BSTC Pre DElEd Counselling 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Rajasthan BSTC Counselling 2022: राजस्थान में डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्री बीएसटीसी काउंसलिंग की लास्ट डेट नजदीक है. जिन उम्मीदवारों ने अभी आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम के माध्यम से 372 डीएलएड कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.

Advertisement

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 01 अक्टूबर को जारी किया गया था. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग राउंड 23 नवंबर से शुरू हुआ था, जो 30 नवंबर तक चलेगा. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2022 है. रजिस्ट्रेशन फीस 3000 रुपये है. 

कैसे होगा एडमिशन?
उम्मीदवारों द्वारा काउंसलिंग राउंड में चुने गए विकल्पों के आधार पर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिलेगा. चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. इसके बाद कॉलेज अलॉटमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड आदि प्रक्रिया होगी.

बता दें कि इस साल लगभग 5,99,249 उम्मीदवारों ने राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा दी थी. इस एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू हुए थे और 07 सितंबर 2022 तक चले थे जबकि परीक्षा 08 अक्टूबर को हुई थी.

Advertisement

यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल का जरूरी नोटिस

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement