NEET UG Admit Card 2023: नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

NEET UG Admit Card 2023 @neet.nta.nic.in: एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रोल नंबर और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी गई है. स्‍टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. तय समय से देरी पर परीक्षा केन्‍द्र पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

Advertisement
NEET UG 2023 Admit Card NEET UG 2023 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

NEET UG Admit Card 2023 @neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या NEET UG 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा. 

Advertisement

चेक कर लें ये डिटेल्‍स
बता दें कि NEET एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार के परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रोल नंबर और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी गई है. स्‍टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. तय समय से देरी पर परीक्षा केन्‍द्र पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड में उम्‍मीदवारों को अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी चेक करने होंगे जैसे एग्‍जाम सेंटर में किन चीजों की अनुमति है, क्‍या ड्रेस होनी चाहिए और अन्‍य. 

ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी
नीट एडमिट कार्ड पर एक सेल्‍फ डिक्‍लेरेशन फॉर्म भी होगा जिसे परीक्षा केंद्र पर एक निरीक्षक की उपस्थिति में साइन करना होगा. परीक्षा के दिन, एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, एडमिट कार्ड पर निर्देशानुसार फोटो और अन्य डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होगी. 

परीक्षा का पैटर्न
ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 07 मई रविवार को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 13 भाषाओं में पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे और 20 मिनट है जिसमें उम्मीदवारों को कुल 720 नंबरों के 180 प्रश्नों को अटेम्‍प्‍ट करना होगा.

Advertisement

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement