NEET UG 2023 Registrations: ये रहा नीट यूजी रजिस्ट्रेशन का तरीका, देखें जरूरी डिटेल्स

neet.nta.nic.in, NEET UG 2023 Registrations: नीट यूजी 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इस बार नीट यूजी 2023 एग्जाम में 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

Advertisement
NEET UG 2023 Steps to apply: यहां देखें आवेदन का तरीका NEET UG 2023 Steps to apply: यहां देखें आवेदन का तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

NEET UG 2023 Registrations: नीट यूजी 2023 एग्जाम 07 मई को आयोजित किया जाएगा. फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पिछले साल नीट आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये था.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन का लिंक एक्टिव कर सकती हैं. अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

NEET UG 2023 Steps to apply: यहां देखें आवेदन का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET UG 2023 Registrations Link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: आपका फॉर्म जमा होगा जाएगा, आगे के लिए पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे सर्टिफिकेट, मार्कशीट, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी.

नीट यूजी सिलेबस
NEET UG सिलेबस में तीन प्रमुख विषय शामिल हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. पिछले ट्रेंड के अनुसार, नीट 2023 के सिलेबस में कक्षा 11 और 12 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के विषय शामिल किए जा सकते हैं. एनटीए नीट 2023 का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

नीट यूजी एग्जाम पैटर्न
नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को नीट यूजी 2023 परीक्षा में अपनी श्रेणी के अनुसार कम से कम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. नीट यूजी एग्जाम क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू सहित 13 भाषाओं में पेन-एंड-पेपर आधारित होगा. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में इस बार 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement