NEET UG 2023 Application: आज रीओपन होगी नीट एप्‍लीकेशन विंडो, ऐसे कर पाएंगे अप्‍लाई

NEET UG 2023 Application: जिन उम्‍मीदवारों ने पहले परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन आवेदन जमा नहीं कर पाए थे, वे री-रजिस्‍ट्रेशन विंडो के माध्‍यम से 13 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को neet.nta.nic.in पर विजिट करके अपना फॉर्म जमा करना होगा.

Advertisement
NEET UG Application 2023 NEET UG Application 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

NEET UG 2023 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 11 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2023) के लिए रजिस्‍ट्रेशन कम एप्‍लीकेशन विंडो फिर से खोलने जा रही है. जिन उम्‍मीदवारों ने पहले परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, लेकिन आवेदन जमा नहीं कर पाए थे, वे री-रजिस्‍ट्रेशन विंडो के माध्‍यम से 13 अप्रैल तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना फॉर्म जमा करना होगा.

Advertisement

NTA ने उम्मीदवारों से सावधानीपूर्वक जानकारी भरने को कहा है क्योंकि एप्‍लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए आगे कोई करेक्‍शन विंडो नहीं दी जाएगी. पहली विंडो में फॉर्म जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 08 से 10 अप्रैल के बीच ओपन की गई थी. एनटीए ने कहा है कि उम्मीदवारों की मांग के चलते आवेदन विंडो फिर से खोली जा रही है. 

NEET UG 2023: अप्‍लाई करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर NEET 2023 आवेदन फॉर्म लिंक खोलें.
स्‍टेप 3: रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 5: सभी डिटेल्‍स भरें, डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्‍टेप 6: फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

Advertisement

नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन शनिवार 07 मई, 2023 को किया जाएगा. आवेदन विंडो बंद होने के बाद एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement