NEET PG 2024: स्थगित होगी नीट पीजी परीक्षा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, शिफ्ट को लेकर फंसा पेंच

NEET PG 2024 Supreme Court Hearing Today: NBEMS ने 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में नीट पीजी की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. एक से ज्यादा शिफ्ट में परीक्षा होने पर मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अपनाया जाता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक जारी किसी भी नोटिफिकेशन में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले की जानकारी नहीं दी है. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
NEET PG पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज (Credits: India Today) NEET PG पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज (Credits: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

NEET PG परीक्षा स्थगित होगी या नहीं? इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. परीक्षा से ठीक दो दिन पहले हो रही इस सुनवाई पर 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की नजरें टिकी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट में वकील अनस तनवीर छात्रों का पक्ष रखेंगे. 

पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी पोस्टग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 11 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाती है. इस बीच कुछ परीक्षार्थियों ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Advertisement

नीट पीजी परीक्षा स्थगित की मांग क्यों?

  • NBEMS ने  11 अगस्त को 2 शिफ्ट में नीट पीजी की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. एक से ज्यादा शिफ्ट में परीक्षा होने पर मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला अपनाया जाता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक जारी किसी भी नोटिफिकेशन में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले की जानकारी नहीं दी है. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
  • याचिका में सवाल उठाया गया है कि इस बात की संभावना है कि उम्मीदवारों के एक बैच को दूसरे बैच की तुलना में अधिक कठिन प्रश्नपत्र का सामना करना पड़ सकता है और परीक्षा आयोजित करने से पहले नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले की जानकारी दी जानी चाहिए ताकि मनमानी की कोई आशंका न बचे.
  • याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं और इसी तरह के कई उम्मीदवारों को ऐसे शहर अलॉट किए गए हैं, जहां पहुंचने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 
  • याचिका में यह भी कहा गया है कि नीट पीजी परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र शामिल होने वाले हैं. परीक्षा 185 परीक्षा शहरों में आयोजित की जानी है. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए ट्रेन टिकट उपलब्ध नहीं हैं और फ्लाईट का किराया भी बहुत ज्यादा है. इससे बड़ी संख्या में छात्रों के लिए अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना लगभग असंभव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: NEET PG 2024: पेपर लीक का दावा झूठा, NBEMS ने कहा- अभी नहीं बनाया प्रश्न-पत्र

Advertisement

बता दें कि इस साल यह परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी लेकिन यूजीसी नेट और नीट पीजी परीक्षा में अनियमितताओं की वजह से नीट पीजी को स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा 11 अगस्त को होगी, जिसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement