NEET PG 2024: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए NEET PG 2024 एग्जाम 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. जून में परीक्षा तारीख रद्द होने के बाद उम्मीदवारों को नीट पीजी परीक्षा का लंबा इंतजार करना पड़ा है. इस बीच सोशल मीडिया पर नीट पीजी पेपर लीक से जुड़े दावे किए जा रहे थे. NBEMS ने पेपर लीक के सभी दावों को फर्जी बताया है. बोर्ड का कहना है कि नीट पीजी 2024 का क्वेश्चन पेपर अभी तैयार नहीं हुआ है. इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहे पेपर लीक के दावे झूठे हैं.
NBEMS ने नोटिस जारी कर कहा है कि NEET-PG 2024 परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें झूठी और भ्रामक हैं. धोखाधड़ी करने वालों और उनके साथियों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो पैसे लेकर NEET-PG 2024 के प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर NEET-PG उम्मीदवारों को फंसाकर पैसा ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.
नीट पीजी पेपर की एवज में 70 हजार रुपये मांगे जाने का दावा
दरअसल, पेपर लीक होने की आशंका के बीच परीक्षार्थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चिंता जता रहे थे. 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर टेलीग्राम ग्रुप के कई चैनलों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे थे, जिनका नाम नीट पीजी पेपर लीक्ड मैटिरियल्स था. एक यूजर ने एक्स पर बताया कि इन टेलीग्राम ग्रुप्स पर दोनों शिफ्ट की नीट पीजी परीक्षा का पेपर होने का दावा किया जा रहा है और 70 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है.
NBEMS ने पेपर लीक के दावों को झूठा और फर्जी बताया
बोर्ड ने बुधवार देर शाम एक नोटिस जारी कर सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि NEET-PG 2024 के प्रश्नपत्र अभी तक NBEMS द्वारा तैयार नहीं किए गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए संभावित पेपर लीक के दावे झूठे हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में न आएं. बोर्ड ने नोटिस में यह भी कहा कि संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठ और फर्जी दावे कर रहे हैं. ये बड़ी रकम के बदले आगामी नीट पीजी 2024 परीक्षा का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. ऐसे धोखेबाजों और उनके साथियों को खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. एनबीईएमएस ने नीट पीजी पेपर लीक्ड मैटिरियल्स नाम वाले टेलीग्राम चैनल द्वारा किए गए झूठे दावों का खंडन किया है.
NEET PG कैंडिडेट्स सावधान
इससे पहले एनबीई ने एक नोटिस जारी उम्मीदवारों को सलाह दी थी कि वे फर्जी ईमेल/एसएमएस या जाली दस्तावेजों या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह से मदद करने का झूठा दावा करने वाले बेईमान एजेंटों/दलालों के बहकावे में न आएं. एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के संबंध में एनबीईएमएस उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता. कृपया एनबीईएमएस के नाम से प्राप्त एसएमएस के माध्यम से मिली जानकारी को एनबीईएमएस की वेबसाइट के अपडेट या ईमेल से जांच कर लें.
23 जून को होना था नीट पीजी
बता दें कि नीट पीजी पहले 23 जून को होने वाले था लेकिन नीट यूजी और यूजीसी नेट पेपर लीक की खबरों के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा स्थगित करने के बाद NBEMS अध्यक्ष अभिजात शेठ ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था, "जहां तक NEET PG का सवाल है, इस परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर कभी संदेह नहीं था. पिछले सात वर्षों से, हमने अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है. हाल की घटनाओं के कारण, ऐसा क्या हुआ है कि छात्र समुदायों में इन सभी प्रकार की परीक्षाओं को लेकर बहुत सारी चिंताएं थीं और इसके जवाब में, सरकार ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखा जाना चाहिए." इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है. यह परीक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाती है.
मिलन शर्मा