MP NEET UG Counselling 2022: मध्य प्रदेश में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज एडमिशन (NEET UG Admission 2022) काउंसलिंग के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू होंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME) मध्य प्रदेश ने नीट यूजी 2022 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर एमपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएमई एमपी द्वारा जारी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, योग्य उम्मीदवारों 12 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. डीएमई पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है. राज्य मेरिट लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वहीं, पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. पूरा शेड्यूल और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तरीका नीचे देख सकते हैं.
MP NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET UG counselling registration link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: संबंधित डॉक्यूटमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
मध्य प्रदेश नीट यूजी 2022 काउंसलिंग शेड्यूल, यहां चेक करें-
बता दें कि कैंडिडेट्स काउंसलिंग में शामिल होने के बाद अपने नीट स्कोर की मदद से पसंद के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकेंगे. एक्सपर्ट का कहना है कि जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी कॉलेज में दाखिला पाने के लिए 620 से अधिक स्कोर करना जरूरी है. उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड और अन्य एकेडमिक सर्टिफिकेट अभी से तैयार कर लें.
aajtak.in