हरियाणा सरकार ने तय की प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस, अब इतने में हो जाएगी MBBS, BDS की पढ़ाई

MBBS and BDS Fees: स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सरकार से शिकायत कर रहे थे कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की मनमाने तरीके से फीस वसूलते हैं. इसके बाद हरियाणा सरकार ने फीस की दरें तय करने का फैसला लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

MBBS, BDS Fees in Haryana: मेडिकल कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स की फीस तय कर दी है. हरियाणा में स्थित कोई भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटी सरकार द्वारा तय की गई फीस की दरों से ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकेगा. एमबीबएस और बीडीएस कोर्स के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अलग-अलग फीस की दरें तय की गई हैं.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स सरकार से शिकायत कर रहे थे कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मनमाने तरीके से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की फीस वसूल रहे हैं. उनका कहना था कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी मेडिकल स्टूडेंट्स 60 से 70 लाख रुपये फीस लेते हैं. इसके बाद हरियाणा सरकार ने फीस की दरें तय करने का फैसला लिया है. प्रदेश में 1835 एमबीबीएस और 950 बीडीएस सीटें हैं जिनपर ये शर्त लागू होगी.

हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इसकी संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार, एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को 14.25 लाख रुपये से लेकर 19.50 लाख रुपये (प्रति वर्ष) तक फीस चुकानी होगी. वहीं बीडीएस कोर्स के लिए एडमिशन फीस 1.95 लाख से लेकर 4 लाख रुपये (प्रति वर्ष) तक तय की गई है. 

Advertisement

वहीं एमबीबीएस कोर्स के लिए 2 लाख रुपये और बीडीएस कोर्स के लिए 50,000 रुपये सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी. हालांकि NRI मेडिकल कैंडेडिटे्स के लिए फीस अलग-अलग होगी.

बता दें कि दूसरी ओर हरियाणा में यूजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 अलॉट हुई सीटों पर 04 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक ट्यूशन फीस जमा करने का मौका दिया है.  इसके बाद 5 से 7 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. छात्र 08 अगस्त तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement