JEE Mains Answer Key 2024: जारी हुई जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की आंसर-की, 14 अप्रैल तक दर्ज करें आपत्ति

JEE Mains Answer Key 2024: जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की परीक्षा 4 से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए यह परीक्षा दी थी, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर-की और रिस्पांस शीट चेक कर सकते हैं. प्रत्येक चैलेंज किए गए क्वेश्चन के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा.

Advertisement
जेईई मेन्स आंसर-की (सांकेतिक तस्वीर) जेईई मेन्स आंसर-की (सांकेतिक तस्वीर)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

JEE Mains Answer Key 2024: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main-April Session) के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं. जेईई-मेन अप्रैल बीई-बीटेक परीक्षा 4 से 9 अप्रैल तक दिन दो शिफ्टों में हुई थी. इस परीक्षा में 12 लाख 57 हजार से ज्यादा उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे. एनटीए द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए उम्मीदवारों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई-मेन अप्रैल सेशन का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया जाना संभावित है. इसके बाद जेईई-एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू होंगे. 

Advertisement

14 अप्रैल दर्ज करें आपत्ति
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि उम्मीदवारों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. इस संदर्भ में एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार 14 अप्रैल रात 11 बजे तक आंसर की को चैलेंज कर सकता है और प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकता है. 

कैसे दर्ज करें आपत्ति?
उम्मीदवार जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एवं जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस में उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर और उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है यानी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि उम्मीदवार ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है. डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर उम्मीदवार का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही उम्मीदवार के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है.

Advertisement

एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि उम्मीदवारोंके सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रूप में प्रदर्शित है और उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रूप में मिलेगा. उम्मीदवार इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है. संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है. 

प्रोसेसिंग फीस
प्रत्येक चैलेंज किए गए क्वेश्चन के लिए उम्मीदवार को 200 रुपये का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा. जोकि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से देय होगा. यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. उम्मीदवार एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है. इसके साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है. इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement