JEE Mains 2025 एग्जाम पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब NTA नहीं देगा ये सुविधा

JEE Mains 2025 exam pattern changed: एनटीए ने घोषणा की है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 के प्रश्नपत्रों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे. एजेंसी ने कहा कि यह इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लानिंग, पेपर 2) दोनों टेस्ट पर लागू होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

JEE Mains 2025 Exam Pattern Changed: इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains 2025 के ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं. उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने 2019 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) आयोजित करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपी है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2025 के आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नियत समय में शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन से पहले जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव की घोषणा की गई है. 

Advertisement

एनटीए ने घोषणा की है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 के प्रश्नपत्रों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे. एजेंसी ने कहा कि यह इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लानिंग, पेपर 2) दोनों टेस्ट पर लागू होगा.

कोविड-19 के चलते दिए जाते थे अतिरिक्त पांच विकल्प

दरअसल, 2021 में पेश किए गए, अतिरिक्त प्रश्न COVID-19 महामारी के चलते विभिन्न शैक्षणिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिजाइन किए गए थे. जेईई मेन्स के पिछले चार सेशन में, प्रश्नपत्रों में 90 सवाल थे - खंड ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 20-20 और खंड बी में तीन विषयों से 10-10. उम्मीदवारों को सेक्शन बी में तीन विषयों में से प्रत्येक से पांच-पांच प्रश्नों का अटेंप्ट करना था. अब एनटीए जेईई मेन्स के पुराने पैटर्न को फॉलो करेगा.

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान, एनटीए ने जेईई (मुख्य) परीक्षा में प्रत्येक विषय के खंड बी में एक विकल्प लागू किया था, जिससे उम्मीदवारों को जेईई (मुख्य) 2021 से कुल 10 प्रश्नों में से किसी भी पांच सवाल अटेंप्ट करने थे. यह संशोधन महामारी के दौरान उत्पन्न चुनौतियों को समायोजित करने के लिए एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किया गया था और जेईई (मुख्य) परीक्षा के लिए वर्ष 2024 तक लागू रहा है.

एनटीए ने जारी किया जेईई मेन्स 2025 का ये जरूरी नोटिस

पुराने पैटर्न पर होगी जेईई मेन 2025 परीक्षा

नोटिस में आगे लिखा है, 'संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोविड-19 को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में 05 मई 2023 को समाप्त घोषित किए जाने के बाद से, प्रश्नों के वैकल्पिक चयन को बंद करने का निर्णय लिया गया है. एग्जाम पैटर्न को अपने मूल प्रारूप पर वापस आ जाएगी, जहां सेक्शन बी में प्रति विषय केवल 5 प्रश्न होंगे, और उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2025 में पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक), पेपर 2 ए (बी आर्क) और पेपर 2 बी (बी प्लानिंग) के लिए चयन के लिए बिना किसी विकल्प के सभी 5 प्रश्नों को अटेंप्ट करना होगा.' यानी 2025 में, एनटीए जेईई मेन्स के पुराने पैटर्न का पालन करेगा, जहां फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में प्रत्येक में 25 प्रश्न होंगे. यह संशोधन, परीक्षा का विस्तृत पैटर्न जेईई (मुख्य)2025 के सूचना बुलेटिन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NTI) और अन्य टेक्निकल संस्थानों अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, प्लानिंग और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन मिलता है. इसके अलावा यह आईआईटी जेईई एडवांस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी आधार बनता है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि जेईई मेन्स 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement