JEE Main Session 2 Registration 2023 @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है. वे सभी उम्मीदवार, जो जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 06, 08, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी.
जो उम्मीदवार सेशन 1 में शामिल हो चुके हैं, वे भी सेशन 2 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा नए कैंडिडेट्स भी अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सेशन 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है. वे उम्मीदवार सीधे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन विंडो 12 मार्च को रात 9 बजे बंद हो जाएगी और एग्जाम फीस भुगतान विंडो रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी. NTA ने कहा, "एग्जाम सिटी की सूचना, एडमिट कार्ड और रिजल्ट की घोषणा की डेट्स जेईई (मेन्स) पोर्टल पर तय समय पर प्रदर्शित की जाएंगी."
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सेशन 1 के लिए एग्जाम फीस का भुगतान किया है और जेईई मेन सेशन 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले एप्लीकेशन नंबरऔर पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा. उम्मीदवार सेशन 2 के लिए केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम, पात्रता का राज्य कोड और शहरों का चयन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने वालों की दावेदारी रद्द कर दी जाएगी. एनटीए ने कहा, "एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी उम्मीदवार को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा और उस उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in