JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन सेशन-1 के एडमिट कार्ड जारी करेगी. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वे एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
एनटीए दो सेशन में जेईई मेन एग्जाम आयोजित कर रहा है. एनटीए बीई, बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन पेपर 1 आयोजित करेगा, जबकि बीएआरच और बीप्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2ए और पेपर 2बी के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे. पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसके ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 तक थी. सेशन-1 का एग्जाम 24 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इसके एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. क्योंकि परीक्षा शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम वक्त बचा है.
JEE Main 2023 January session: यहां देखें एग्जाम डेट्स
जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी, जबकि 1, 2 और 3 फरवरी 2023 को आरक्षित रखा गया है. वहीं, सेशन-2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी जबकि रिजर्व्ड एग्जाम 13 से 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में- सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
JEE Main January 2023 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 एडमिट कार्ड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कैसा होगा जईई मेन एग्जाम? देखें एग्जाम पैटर्न
जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) और न्यूमेरिकल सवाल शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बीटेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. इन विषयों से 90 सवाल होंगे. वहीं पेपर 2A- BArc पेपर में तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग, इनके 82 सवाल होंगे. जबकि पेपर 2बी- जेईई मेन परीक्षा के बी-प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित 105 सवाल होंगे.
यहां मिलेगा JEE Main Admit Card Download Link
aajtak.in