JEE Advanced 2025 Dates: 23 अप्रैल से शुरू होंगे जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन, इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी

JEE Advanced 2025 Important Dates: आईआईटी में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. परीक्षा मई 2025 में होगी और इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा. उम्मीदवार, जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इंफॉर्मेशन ब्रोशर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Advanced 2025: 18 मई 2025 को होगा जेईई एडवांस्ड (सांकेतिक तस्वीर) JEE Advanced 2025: 18 मई 2025 को होगा जेईई एडवांस्ड (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

JEE Advanced 2025 Important Dates Out: IIT में एडमिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जेईई एडवांस्ड्ड एग्जाम मई 2025 में आयोजित किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड्ड (JEE Advanced) 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. उम्मीदवार, जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट और रिजल्ट डेट तक की जरूरी तारीख चेक कर सकते हैं.

Advertisement

जारी इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 2 मई 2025 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई 2025 है. आईआईटी कानपुर 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम आयोजित करेगा. आईआईटी में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम में दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2- प्रत्येक की अवधि तीन घंटे होगी.

जेईई (एडवांस्ड) 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

क्र.सं. गतिविधि

दिन, दिनांक और समय (IST)

1 JEE (Main) 2025 [कंप्यूटर आधारित परीक्षा NTA द्वारा]

JEE (Main) वेबसाइट

2 JEE (Main) 2025 के परिणाम NTA द्वारा

JEE (Main) वेबसाइट

3 JEE (Advanced) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 (10:00 IST) से शुक्रवार, 02 मई, 2025 (23:59 IST)

Advertisement
4 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

सोमवार, 05 मई, 2025 (23:59 IST)

5 प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध

रविवार, 11 मई, 2025 (10:00 IST) से रविवार, 18 मई, 2025 (14:30 IST)

6 विकलांग उम्मीदवारों / 40% से कम विकलांगता वाले उम्मीदवारों और लेखन में कठिनाई वाले उम्मीदवारों द्वारा सहायक का चयन

शनिवार, 17 मई, 2025

7 JEE (Advanced) 2025 परीक्षा

रविवार, 18 मई, 2025 पेपर 1: 09:00-12:00 IST पेपर 2: 14:30-17:30 IST

8 उम्मीदवारों के उत्तरों की प्रति JEE (Advanced) 2025 वेबसाइट पर उपलब्ध होगी

गुरुवार, 22 मई, 2025 (17:00 IST)

9 अनंतिम उत्तर कुंजी का ऑनलाइन प्रदर्शन

सोमवार, 26 मई, 2025 (10:00 IST)

10 उम्मीदवारों से अनंतिम उत्तर कुंजियों पर प्रतिक्रिया और टिप्पणियां

सोमवार, 26 मई, 2025 (10:00 IST) से मंगलवार, 27 मई, 2025 (17:00 IST)

11 अंतिम उत्तर कुंजी और JEE (Advanced) 2025 के परिणामों की ऑनलाइन घोषणा

सोमवार, 02 जून, 2025 (10:00 IST)

12 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

सोमवार, 02 जून, 2025 (10:00 IST) से मंगलवार, 03 जून, 2025 (17:00 IST)

Advertisement
13 संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2025 प्रक्रिया की अनुमानित शुरुआत

मंगलवार, 03 जून, 2025 (17:00 IST)

14 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025

गुरुवार, 05 जून, 2025 (09:00 IST से 12:00 IST)

15 AAT 2025 के परिणामों की घोषणा

रविवार, 08 जून, 2025 (17:00 IST)

IIT JEE Advanced information brochure PDF

कौन दे सकता है जेईई एडवांस्ड?
जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 के बीई/बीटेक पेपर के टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. इनमें कैटेगरी वाइज 10% सामान्य-ईडब्ल्यूएस, 27% ओबीसी-एनसीएल, 15% एससी, 7.5% एसटी, 40.5% प्रत्येक कैटेगरी में पीडब्ल्यूडी के लिए 5% सीट रिजर्व होंगी.

अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए.

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2024 या 2025 में अनिवार्य विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होनी चाहिए.ध्यान रहे 2023 या उससे पहले 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement