IIT JEE Advanced 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) रविवार 07 मई, 2023 को जेईई एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा. जो उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट 08 मई, 2023 है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 29 मई से 04 जून, 2023 तक उपलब्ध रहेंगे. JEE Advance 2023 परीक्षा 04 जून, 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
JEE Advance 2023: ये है आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 3: अब अपने अकाउंट में प्रवेश करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: डॉक्यूमेंट्स जमा कर दें और आवेदन फीस का भुगतान कर दें.
स्टेप 5: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
भारतीय नागरिकों- महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1450/- रुपये है जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए फीस 2900/- रुपये है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार IIT JEE की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in