JEE Advanced 2023 Registration: IIT जेईई एडवांस्‍ड के रजिस्‍ट्रेशन का लिंक लाइव, फौरन करें अप्‍लाई

JEE Advanced 2023 Registration: सफल आवेदन के बाद उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. IIT गुवाहाटी जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी करेगा. परीक्षा 04 जून को आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी.

Advertisement
JEE Advanced 2023 Apply Online JEE Advanced 2023 Apply Online

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

JEE Advanced 2023 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेईई मेन परीक्षा में क्‍व‍ालीफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपना रजिस्‍ट्रेशन दर्ज करा सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 07 मई है और एग्‍जाम फीस का भुगतान करने की लास्‍ट डेट 08 मई है.

Advertisement

सफल आवेदन के बाद उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. IIT गुवाहाटी जेईई एडवांस परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी करेगा. परीक्षा 04 जून को आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी.

JEE Advanced 2023: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर, आईआईटी जेईई एडवांस रजिस्‍ट्रेशन का लिंक ओपन करें.
स्‍टेप 3: अब अपनी जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: अपना फॉर्म भरें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर दें.
स्‍टेप 5: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

JEE Advanced आवेदन शुल्क आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों और महिलाओं के लिए 1,450/- रुपये है. अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 2,900/- रुपये है. यह आवेदन फीस केवल भारतीय उम्‍मीदवारों के लिए लागू है. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement