IGNOU Admissions 2021: जुलाई सेशन में दाख‍िले के लिए आवेदन डेट बढ़ाई, ये है प्रक्र‍िया

IGNOU Admissions 2021: जुलाई सेशन दाख‍िले के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर तक ignouadmission.samarth.edu.in पर ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

IGNOU Admissions 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओडीएल और ऑनलाइन स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2021 सत्र के लिए नए सिरे से प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. आवेदन की समय सीमा का विस्तार सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं है. उम्मीदवार अब 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल - ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. 

Advertisement

सर्टिफिकेट/डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश पहले ही बंद हैं. प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर देखा जा सकता है. इससे पहले, विश्वविद्यालय ने समय सीमा 22 नवंबर तक बढ़ा दी थी. बता दें कि इस साल कई बार आवेदन की समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अंतिम तिथि विस्तार विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र, डिप्लोमा / स्नातकोत्तर डिप्लोमा पर लागू नहीं होता है क्योंकि इन कार्यक्रमों में प्रवेश पहले ही बंद हो चुका है. 

IGNOU July 2021 Admission:  ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2-अब अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज करें या ऑनलाइन पंजीकरण करें.
स्टेप 3-आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4 -आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5 - अब सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6 -अब सबमिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.

Advertisement

नए आवेदक को एक नया पंजीकरण बनाना होगा और सभी विवरण जमा करना होगा और उस कार्यक्रम को चुनना होगा जिसे वह आगे बढ़ाना चाहता है. विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम, और प्रशंसा / जागरूकता स्तर पर कार्यक्रम प्रदान करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement