DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की Simulated Ranks लिस्ट, देखें एडमिशन शेड्यूल

DU Admission, DU UG Simulated Ranks List 2022: डीयू ने उम्मीदवारों को परेफरेंस बदलने का भी मौका दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 अक्टूबर तक "परेफरेंस चेंज" कर सकते हैं. पहली सीएसएएस अलॉक्शन लिस्ट 18 अक्टूबर शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Advertisement
Delhi University UG Admission 2022 Delhi University UG Admission 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

DU Admission, DU UG Simulated Ranks List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्सेज में एडमिशन के लिए रैंक की एक "सिम्युलेटेड" लिस्ट जारी की है. सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट से पहले यह लिस्ट छात्रों को किसी विशेष कार्यक्रम और कॉलेज में अलॉटमेंट की संभावना का आकलन करने में मदद करेगी. दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार 13 अक्टूबर तक प्राप्त परेफरेंस और स्कोर्स के आधार पर "सिम्युलेटेड" (ऑरिजनल लिस्ट की नकल) रैंक जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के डैशबोर्ड पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2,17,653 उम्मीदवारों ने आवेदन करने के आखिरी दिन गुरुवार तक अंडरग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें से 1.5 लाख से अधिक ने अपने कॉलेज और परेफरेंस को प्राथमिकता दी है. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर एक और फीचर जोड़ा है, जिसमें सिम्युलेटेड रैंक का जिक्र है, जिससे उम्मीदवार अपनी अस्थायी रैंक जान सकेंगे. इस सुविधा के माध्यम से उम्मीदवार किसी विशेष प्रोग्राम और कॉलेज में अलॉटमेंट की संभावना का आकलन करने में सक्षम होंगे."

पहले राउंड के लिए 16 अक्टूबर तक मिलेगी ये सुविधा
डीयू ने उम्मीदवारों को परेफरेंस बदलने का भी मौका दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 अक्टूबर तक "परेफरेंस चेंज" कर सकते हैं. "परेफरेंस-चेंज" विंडो का इस्तेमाल सेलेक्ट कॉलेजों के प्रोग्राम और ऑप्शन को जोड़ने या हटाने के लिए भी किया जा सकता है. 16 अक्टूबर को "Preference-Change" विंडो की समय सीमा तक पहुंचने पर लॉक की गई आखिरी प्राथमिकता अपने आप लॉक हो जाएगी, जो अलॉटमेंट लिस्ट तैयार का आधार होगी. पहली सीएसएएस अलॉक्शन लिस्ट 18 अक्टूबर शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Advertisement

DU Admission: दूसरे राउंड का शेड्यूल
पहले राउंड में खाली रह गई सीटों के लिए विश्वविद्यालय सीएसएएस आवंटन और एडमिशन का दूसरा राउंड शुरू करेगा. डीयू 25 अक्टूबर को विश्वविद्यालय खाली सीटों की जानकारी देगा. फिर छात्रों को 25 से 27 अक्टूबर तक हायर परेफरेंस के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के मुताबिक, दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. छात्रों को अलॉट हुई सीट स्वीकार करने के लिए 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दो दिवसीय विंडो दी जाएगी. कॉलेज 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन और अप्रूव करेंगे. ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है.

DU UG Admission:तीसरे राउंड का शेड्यूल
तीसरे दौर के लिए, खाली सीटों की लिस्ट 4 नवंबर को जारी की जाएगी. तीसरे राउंड के दौरान, विश्वविद्यालय 5 नवंबर से 7 नवंबर तक मिड-एंट्री और हायर परेफरेंस का मौका देगा. तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को अलॉट सीट 13 नवंबर तक स्वीकार करनी होगी. कॉलेज 11 नवंबर से 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और मंजूर करेगा. विश्वविद्यालय 17 नवंबर तक खाली सीटों के लिए पहले स्पॉट अलॉटमेंट राउंड दौर की घोषणा करेगा.

यहां देखें शेड्यूल का जरूरी नोटिस-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement