AYUSH NEET UG 2023 counselling: उत्तर प्रदेश नीट आयुष काउंसलिंग 2023 में 30 उम्मीदवारों का चुना गया कॉलेज अपने आप बदलने से नया विवाद शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे हैकर्स हो सकते हैं, जिन्होंने सॉफ्टवेयर हैक करके चॉइस फिलिंग में छेड़छाड़ की है. इसकी जांच पुलिस के साइबर सेल को सौपी गई है लेकिन इस मामले में आयुष NEET UG काउंसलिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते बुधवार आयुष NEET यूजी 2023 काउंसलिंग के दूसरे चरण में धांधली का मामला सामने आया था. आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग के लिए राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है, जहां अभ्यर्थियों के पास मनचाहे कॉलेज का विकल्प था. छात्रों ने जो कॉलेज भरे थे उनके कॉलेज अपने आप बदल दिए गए जिसमें एक-एक करके 30 अभ्यर्थियों के कॉलेज बदले गए हैं. इसके बाद अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग बोर्ड को ईमेल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शिकायत की और चॉइस फिलिंग डिटेल्स भेजी. उम्मीदवारों ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में भी की है.
बोर्ड के सचिव ने दी ये जानकारी
उम्मीदवारों के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराने के बाद आयुष काउंसिलिंग बोर्ड हरकत में आया. निदेशक होम्योपैथी और काउंसिलिंग बोर्ड के सचिव प्रो. अरविंद कुमार वर्मा की ओर से विभूति खंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक इस पूरे मामले में कई बच्चों ने रिपोर्ट की है कि उनके चॉइस फिलिंग अपने आप बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे हैकर्स हो सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अपनी जांच कर रही है और विभाग भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा सब कुछ ट्रांसपेरेंट रहेगा. वहीं एडीसीपी ईस्ट जोन अली अब्बास के मुताबिक इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है और आईपी एड्रेस समेत बाकी चीजों को मॉनिटर किया जा रहा है.
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का तीसरा राउंड
बता दें कि इस बीच आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने 13 अक्टूबर, 2023 से आयुष NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग की विंडो खोल दी है. जो उम्मीदवार अपने पसंदीदा विकल्प भरना चाहते हैं, वे AACCC की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in के माध्यम से अपने मनपसंद कॉलेज भर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, विकल्प भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर, 2023 तक है. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 से 17 अक्टूबर तक चलेगी और रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. अलॉट होने वाले कॉलेज पर रिपोर्टिंग 19 से 26 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
आशीष श्रीवास्तव