CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की जारी, रिजल्ट जल्द, UGC अध्यक्ष ने दी ये जानकारी

CUET UG Answer Key 2023 on cuet.samarth.ac.in: एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर दोनों अपलोड कर दिए हैं. जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2023 से संतुष्ट नहीं हैं, वे 200 रुपये का शुल्क (गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क) देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

CUET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2023 की प्रोविनजल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के साथ ही इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर दोनों अपलोड कर दिए हैं. जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2023 से संतुष्ट नहीं हैं, वे 200 रुपये का शुल्क (गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क) देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यूजीसी अध्यक्ष प्रो. ममीडाला जगदिश कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी सूचना दी है.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 से 30 जून तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा.

How to Download CUET UG Answer Key 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर होम पेज पर  'CUET UG answer key' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर आंसर-की पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि इस साल लगभग 16.85 लाख छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के दूसरे संस्करण में उपस्थित हुए. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया कि चुनौती दिए गए उत्तरों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी जिसके आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है और तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. तब तक, उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement