CUET UG 2023 Exam City Slip: सीयूईटी यूजी एग्‍जाम सिटी स्लिप इस दिन होगी जारी, देखें पूरा शेड्यूल

CUET UG Exam City Slip 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जानी है. शेड्यूल के अनुसार, CUET 2023 एग्‍जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
CUET UG 2023 Exam City Slip CUET UG 2023 Exam City Slip

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

CUET UG Exam City Slip 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो चुका है और अब उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप का इंतजार है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जानी है. शेड्यूल के अनुसार, CUET 2023 एग्‍जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

CUET UG 2023 Dates
NTA अगले माह 21 मई से 31 मई, 2023 के बीच अलग-अलग डेट्स पर सीयूईटी परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को विषयों के अनुसार एग्‍जाम डेट और स्लॉट अलॉट किए जाएंगे. सीयूईटी एग्‍जाम शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और उम्मीदवार एडमिट कार्ड के माध्यम से अपनी डेट चेक कर सकेंगे.

NTA मई के दूसरे सप्ताह में एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी करेगा, जबकि एग्‍जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को एग्‍जाम सिटी स्लिप की मदद से अपने शहर का पता चल जाएगा. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने सीयूईटी रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.

आधिकारिक शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement