CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एप्‍लीकेशन, करेक्‍शन विंडो रीओपन करने की उठ रही मांग

CUET UG 2023 Application: छात्र अपने आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन की छूट देने का भी अनुरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्‍हें कुछ विषयों को जोड़ने या उनकी डेट ऑफ बर्थ में बदलाव करना है.

Advertisement
CUET UG 2023 Application CUET UG 2023 Application

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

CUET UG 2023 Application: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. हालांकि, छात्र अब भी NTA और यूजीसी चेयरमैन से रजिस्‍ट्रेशन और एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो को फिर से खोलने का अनुरोध कर रहे हैं. छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी मांग उठाई है. हालांकि, अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है.

Advertisement

छात्र अपने आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन की छूट देने का भी अनुरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्‍हें कुछ विषयों को जोड़ने या उनकी डेट ऑफ बर्थ में बदलाव करना है. बता दें कि NTA ने 09 अप्रैल को CUET 2023 रजिस्‍ट्रेशन को फिर से खोला था और अपने फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 2 दिनों का समय दिया था.

NTA अब 21 से 31 मई, 2023 के बीच अलग-अलग डेट्स पर CUET 2023 परीक्षा आयोजित करेगा. कैंडिडेट्स की एग्‍जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी और CUET UG एडमिट कार्ड एग्‍जाम की डेट्स के अनुसार अलग-अलग फेज़ में जारी किए जाएंगे. CUET 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डिटेल्‍ड शेड्यूल और अन्य डिटेल्‍स के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in को चेक करते रहें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement