CUET UG 2022 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा की डेट का ऐलान जल्‍द, देखें टेंटेटिव शेड्यूल

CUET UG 2022 Date @cuet.samarth.ac.in: एग्‍जाम की डेट तय होने के बाद, सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर इसकी नोटिस जारी कर दी जाएगी. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्‍जाम डेट और एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक कर सकेंगे.

Advertisement
CUET UG 2022 Date: CUET UG 2022 Date:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • जुलाई में आयोजित हो सकती है परीक्षा
  • जल्‍द जारी होगा आधिकारिक नोटिस

CUET UG 2022 Date @cuet.samarth.ac.in: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 की एग्‍जाम डेट की घोषणा अब जल्‍द ही होने वाली है. एग्‍जाम की डेट तय होने के बाद, सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर इसकी नोटिस जारी कर दी जाएगी. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्‍जाम डेट और एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी चेक कर सकेंगे.

NTA द्वारा 06 अप्रैल, 2022 को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUET परीक्षा की डेट जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)और यूजीसी (UGC) अगले सप्‍ताह एग्‍जाम डेट की घोषणा आधिकारिक माध्‍यम से कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए परीक्षा 05 जुलाई से 12 जुलाई, 2022 के बीच आयोजित की जा सकती है.

Advertisement

इस साल, सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाएगा. बता दें कि NTA मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 17 जुलाई को NEET UG 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इसके अलावा, छात्र 21 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक राष्ट्रीय इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला प्रवेश परीक्षा - JEE Main 2022 के सेशन 2 के लिए उपस्थित होंगे.

अन्‍य एग्‍जाम की डेट्स को ध्‍यान में रखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जाएगी. बता दें कि एग्‍जाम डेट अभी केवल टें‍टेटिव है और इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा के रिजल्‍ट के आधार पर स्‍टूडेंट्स सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement