CUET PG Result 2023 Declared: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट घोषित, इस Direct Link से करें चेक

CUET PG Result 2023 Declared: सीयूईटी पीजी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने के स्टेप और डायरेक्ट लिंक के जरिये आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 5 से 30 जून, 2023 के बीच कई पालियों में आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

CUET PG Result 2023 Declared:पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाख‍िले का इंतजार अब खत्म हो चुका है. सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. यहां आपको डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्ल‍िक करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

यूजीसी चेयरमैन ने रिजल्ट जारी होने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि, ‘सीयूईटी पीजी का रिजल्ट अब cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के नतीजे उन विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किए गए हैं, जहां पर उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की जानकारी के लिए वे संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से संपर्क में रहें.’

How to Check CUET PG Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, 'CUET PG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 7: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी उनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 8: अगर कोई है तो वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज करें और फीस जमा करें.

Advertisement

बता दें कि इस साल CUET PG परीक्षा के लिए 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. परीक्षा 5 से 30 जून, 2023 के बीच कई पालियों में आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इस डायरेक्ट लिंक पर क्ल‍िक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

ऐसे कैलकुलेट होगा सीयूईटी स्कोर
प्रत्येक सेशन के लिए सीयूईटी पीजी परिणाम की गणना रॉ स्कोर और परसेंटाइल स्कोर के रूप में की गई है. सभी सत्रों के परसेंटाइल स्कोर को मिला दिया जाएगा और इसे एनटीए स्कोर कहा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement