CUET PG 2023 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2023) रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल दिया है. जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर ऐसा कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का निर्णय UGC से उम्मीदवारों द्वारा की जा रही मांग के चलते लिया गया है. कई स्टूडेंट्स लंबे समय से कह रहे थे कि वह किन्हीं कारणों से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए NTA ने 11 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है.
CUET PG 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और अपने अकाउंट में प्रवेश करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: फॉर्म भर जाने के बाद, सब्मिट पर क्लिक करें.
उम्मीदवार अपना कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 11 मई, 2023 तक है. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12 मई से 13 मई तक कर सकेंगे. यह अवसर उन कैंडिडेट्स के लिए दिया जा रहा है, जो पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके थे. ध्यान रहे कि 11 मई के बाद आवेदन करने का और कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in