CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी के लिए कल से मिलेगी ये जरूरी सुविधा, रजिस्‍ट्रेशन विंडो की लास्ट डेट आज

CUET PG 2023 Application: सीयूईटी पीजी परीक्षा 05 जून से 12 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic पर जल्‍द जारी किए जाएंगे.

Advertisement
CUET PG 2023 (साकेंतिक तस्वीर) CUET PG 2023 (साकेंतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

CUET PG 2023 Application:  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट, पोस्‍ट ग्रेजुएट (CUET PG 2023) रजिस्‍ट्रेशन विंडो आज बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी का फॉर्म नहीं भरा था, वे फौरन CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सकते हैं.

पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मई को फिर से खोल दी गई थी, जो आज रात 9 बजे समाप्त होगी. ऑनलाइन शुल्क भुगतान की तारीख 11 मई, 2023 तक है. इसके बाद उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. करेक्शन विंडो 12 मई को खुलेगी और 13 मई, 2023 को बंद होगी.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह अवसर उन सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जो अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सके. पहले के साथ-साथ उन उम्मीदवारों के लिए जो सीयूईटी (पीजी) - 2023 के लिए नए उम्मीदवारों के रूप में आवेदन करना चाहते हैं.

CUET PG 2023: जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर सीयूईटी पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आवश्यक डिटेल्‍स दर्ज करें और अपने अकाउंट में प्रवेश करें.
स्‍टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्‍टेप 5: फॉर्म भर जाने के बाद, सब्‍मिट पर क्लिक करें.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

CUET PG 2023 Exam Schedule

सीयूईटी पीजी परीक्षा जून 2023 के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवार 05 जून से 12 जून, 2023 तक परीक्षा में शामिल होंगे. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और एग्‍जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic पर जल्‍द जारी किए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement