CUET PG 2023: एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो आज होगी ओपन, इन जानकारियों में कर सकेंगे संशोधन

CUET PG 2023 Application Correction: जिन उम्‍मीदवारों ने अपना आवेदन दर्ज कर दिया है, वे अब अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो आज 06 मई से आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लाइव हो रही है.

Advertisement
CUET PG 2023 CUET PG 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

CUET PG 2023 Application Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 05 मई को CUET PG 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की विंडो बंद कर दी है. जिन उम्‍मीदवारों ने अपना आवेदन दर्ज कर दिया है, वे अब अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. अगर एप्‍लीकेशन फॉर्म में कोई गलती रह गई है, तो उम्‍मीदवार एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो की मदद से अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो आज 06 मई से आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लाइव हो रही है.

Advertisement

आज लाइव होगा लिंक
करेक्‍शन विंडो आज ओपन होगी और 08 मई तक लाइव रहेगी. कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना एप्‍लीकेशन फॉर्म ओपन कर करेक्‍शन करना होगा.

इन जानकारियों में कर सकते हैं संशोधन
जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है, वे टेस्ट पेपर कोड, पाठ्यक्रम, संस्थान, विश्वविद्यालय, स्वायत्त कॉलेज या संगठन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही अपने पाठ्यक्रमों का चयन कर लिया है, उनके पास अपने पहले चुने गए टेस्ट पेपर कोड को संशोधित करने का भी विकल्प है.

सिटी इंटिमेशन स्लिप, एडमिट कार्ड डाउनलोड और रिजल्‍ट घोषित करने की डेट्स उचित समय पर सीयूईटी (पीजी) पोर्टल पर जारी की जाएंगी. कैंडिडेट्स को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट या जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement