इस वक्त अहम खबर आ रही है वेस्ट दिल्ली के हरि नगर स्थित जेल रोड से, जहां एक कॉल सेंटर के ऑफिस में अचानक आग लग गई. देखते-ही-देखते पूरा ऑफिस आग की चपेट में आ गया. गनीमत रही उस वक्त ऑफिस में बहुत कम लोग थे. क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद काम धीरे-धीरे शुरू ही हो रहा था. नीचे टूर एंड ट्रैवेल्स का ऑफिस है. मौके पर फायर ब्रिगेड की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. आग का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.