दिल्ली के तुगलकाबाद में शनिवार को कंटेनर डिपो से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. इसकी चपेट में आने से रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्राएं बेहोश हो गईं. करीब 200 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्राओं ने सुबह 7:35 बजे आंख में जलन और उल्टी की शिकायत की थी.
पुलिस ने गैस लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई आला अधिकारियों ने अस्पताल जाकर छात्राओं का हाल-चाल लिया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, स्कूल में परीक्षा होने वाली थी, जिसे इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया है.