ऑफर्स के जाल में फंसकर ना खरीदें घर
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही प्रॉपर्टी मार्केट में डिस्काउंट की बरसात भी शुरू हो गई है. इस मौके पर ग्राहकों को लुभाने के तमाम जतन किए जाते हैं. ग्राहक भी इन दिनों ऑफर्स के मद्देनजर घर खरीदने की योजना बना लेते हैं. 'आपकी प्रॉपर्टी' में पेश ऐसी स्कीमों का सच.
आपकी प्रॉपर्टी
सुरभि गुप्ता