तोलोलिंग और टाइगर हिल की लड़ाई के नायक ब्रिगेडियर (रि.) खुशाल ठाकुर ने आज तक से ख़ास बातचीत की. ब्रिगेडियर (रि.) खुशाल ने करगिल युद्ध को लेकर कई अनसुने किस्से बताए. करगिल युद्ध में भारत के सामने लाख चुनौतियां होने के बावजूद भारतीय सेना ने कैसे चंद घंटों में युद्ध का रुख बदल दिया और तोलोलिंग और टाईगर हिल पर विजय हासिल की. देखिए देश को गर्व से भर देने वाला EXCLUSIVE इंटरव्यू