सूबे में निजाम बदलते ही लड़कियों में शक्ति आ गई. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. यहां गौतम पल्ली इलाके में सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की एक लड़की ने पुलिस के डंडे से जमकर धुनाई कर दी. मनचले माफी मांगते, लेकिन पिटाई जारी रही. मनचलों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है.
एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की दुर्गा की तरह उग्र रूप लेकर मनचलों को पीट रही है. वो मनचलों पर डंडे बरसाती रही और लकड़े 'दीदी सॉरी, दीदी सॉरी' बोलते रहे. कुछ देर बाद डायल 100 की पुलिस टीम ने पहुंचकर मनचलों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई.