यूपीः दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने युवती को किया अगवा

उत्तर प्रदेश में महोबा शहर के भटीपुरा मोहल्ले से बुधवार को कार सवार कुछ बदमाशों ने एक युवती को सरेआम अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के महोबा में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के महोबा में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में महोबा शहर के भटीपुरा मोहल्ले से बुधवार को कार सवार कुछ बदमाशों ने एक युवती को सरेआम अगवा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक के.पी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि युवती की शादी छतरपुर जिले में तय होनी थी. बुधवार को कार सवार पांच लोग युवती के पास रिश्ता पक्का करने के बहाने पहुंचे. जबरन उसे कार में डाल कर ले गए. इसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर गब्बू और शकील सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल युवती का पता नहीं चल पाया है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं.

बताते चलें कि इसी तरह पंजाब के बठिंडा में कार सवार चार युवकों ने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया. इसके बाद उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित लड़कियां रिश्ते में बहन हैं. उनके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि बठिंडा की धोबियाना बस्ती की रहने वाली दोनों लड़कियां तलवंडी साबो स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी. वापसी में वे जिस बस में सवार हुईं, वह गांव ज्योंद के पास आकर खराब हो गई. सवारियों के साथ वह भी बस से नीचे उतर गई.

Advertisement

युवती ने अपने पिता को फोन करके बताया कि उसकी बस खराब हो गई है. पिता के कहने पर दोनों बहनें दूसरी गाड़ी का इंतजार करने लगी. इसी दौरान शाम को एक कार उनके पास आकर रुकी. उसमें चार लड़के सवार थे. उन्होंने लड़करियों को जबरन कार में बैठा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement