पंजाब: लाइसेंस रद्द करने पर महिला अधिकारी की ऑफिस में घुसकर हत्या, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

पंजाब के खरड़ में एक महिला अधिकारी नेहा शौरी की शुक्रवार को उनके कार्यालय में एक व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी. वो जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफ फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं.

Advertisement
नेहा शौरी. Photo Credit: Twiter नेहा शौरी. Photo Credit: Twiter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

पंजाब के खरड़ में एक महिला अधिकारी की शुक्रवार को उनके ऑफिस में एक अज्ञात हमलावार ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अधिकारी का नाम डॉक्टर नेहा शौरी था, वो जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफ फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. हमलावार ने डॉक्टर नेहा पर ड्रग एंड केमिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी में एक के एक कई फायर किए जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वो भागने लगा, लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने खुद को भी गोली मार ली और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

महिला अधिकारी नेहा की हत्या से उनके परिवार में शोक का माहौल है. मामले की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है. पुलिस ने महिला अधिकारी नेहा के शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि अधिकारी नेहा शौरी खरड़ में दवा-खाद्य रासायनिक प्रयोगशाला में तैनात थीं और वह मोहाली-रोपड़ जिलों के लाइसेंस का काम संभालती थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोरिंडा के रहने वाले आरोपी बलविंदर सिंह ने महिला अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर घुसकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नेहा को तीन गोलियां मारीं.

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था और 2009 में महिला ड्रग इंस्पेक्टर नेहा ने उसकी दुकान पर छापा मारा था और वहां से कथित रूप से नशीली दवाएं बरामद की थीं. इसके बाद नेहा ने उसके दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था. हत्या की मंशा का पता नहीं लगा है लेकिन लाइसेंस रद्द करने को ही हत्या की वजह माना जा रहा है.

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को महिला अधिकारी नेहा शौरी की हत्या के मामले की जांच शीघ्र संपन्न करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement