कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल, 6 आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज की एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छह व्यक्तियों को गिरफ्तार. ओडिशा के बारगढ़ जिले का मामला.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल छेड़खानी का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल छेड़खानी का वीडियो वायरल

मुकेश कुमार

  • भुवनेश्वर,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ओडिशा के बारगढ़ जिले में कॉलेज की एक छात्रा से छेड़खानी कर रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा के बार-बार विनती करने के बाद भी लड़कों का ग्रुप उसका पीछा कर रहा है और छेड़खानी कर रहा है.

आरोपी लड़कों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था. वे छात्रा के साथ लगातार छेड़खानी करते रहे और उसके साथ मौजूद एक आदमी की पिटाई भी कर दी. ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले मेलचामुंडा-पद्मापुर सड़क पर घटी जब छात्रा अपने कॉलेज से वापस आ रही थी.

Advertisement

पद्मापुर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी लक्ष्मीनारायण पांडा ने बताया कि चार मुख्य अभियुक्त और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने इंटरनेट पर वीडियो के आने बाद शनिवार को जांच के आदेश दिए थे.

पुलिस महानिदेशक आरपी शर्मा ने कहा कि यह मामला आईपीसी की धारा 341, 354, 354 (बी) और 34 के साथ ही साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक धाराओं के तहत पंजीकृत किया गया है. पुलिस को इस तरह के मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

बताते चलें कि इसी तरह का एक मामला आंध्र प्रदेश में भी सामने आया था. प्रकाशम जिले में एक लड़की के साथ तीन लोगों ने सरेआम छेड़खानी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को इसी साल अगस्त में शूट किया गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया. वीडियो में एक युवक किसी लड़की के साथ हैवान की तरह पेश आता दिख रहा है. लड़की चीख रही है. उसके शिकंजे से निकलने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement