यूपी: ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी हैंडलर का गुर्गा, करता था लोगों को गुमराह

गिरफ्तार आरोपी सौरभ पर आरोप है कि वो भारत में रहकर पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के लिए पैसों का लेन देन करता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. सौरभ पर आरोप है कि वो भारत में रहकर पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों को गुमराह करने के साथ ही पैसों का लेन देन करता था.

बीते रविवार को एटीएस ने झांसी के उल्दन में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1000 डेटोनेटर और 5000 जिलेटिन रॉड मिले थे. चारों आरोपियों से एटीएस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह विस्फोटक कहां से लाए थे.

Advertisement

एटीएस की मानें तो मुखबिर की सूचना पर बंगरा चौराहे के पास एक बोलेरो और पिकअप गाड़ी की चेकिंग की गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार चार लोग भागने लगे. पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन रॉड की 25 पेटियां मिली. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement