UP: छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची लड़की, हेड कांस्टेबल ने चरित्र पर उठा दिया सवाल

कानपुर में छेड़छाड़ के एक मामले में जब लड़की थाने पहुंची तो उसके साथ जिदंगी में कभी भी ना भुलने वाली घटना घटी. दरअसल, ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल ने लड़की के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया.

Advertisement
कानपुर का नजीराबाद थाना कानपुर का नजीराबाद थाना

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में छेड़छाड़ के एक मामले में जब लड़की थाने पहुंची तो उसके साथ जिदंगी में कभी भी ना भुलने वाली घटना घटी. दरअसल, ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल ने लड़की के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया. ये सवाल सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि वो लॉकेट और अंगूठी पहनी हुई थी. इसका एक वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में नजीराबाद की रहने वाली एक लड़की अपनी मां के साथ छेड़खानी की शिकायत लिखवाने थाने आती है. उसका आरोप है कि उसके साथ मोहल्ले के ही तीन लड़के मोहम्मद आशिक, अमर और विक्की ने छेड़खाड़ की. जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों ने उसकी और उसके भाई को बुरी तरह पिटाई की.

Advertisement

लड़की की शिकायत सुनने की बजाए नजीराबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल तारबाबू ने उसके हाथों की अंगूठियों और लॉकेट को देखकर शर्मनाक बयान दे डाला. हेड कांस्टेबल ने लड़की के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच-पांच अंगूठी और कड़ा पहने हो, इसी से पता चलता है कि तुम क्या हो.

हेड कांस्टेबल की शर्मनाक हरकत यहीं नहीं रूकी. उसने लड़की के कपड़े पर भी तंज कसा. इस बीच लड़की की मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो हेड कांस्टेबल ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई. इसके बाद लड़की की शिकायत को फाड़ दिया और अपने मनमाफिक एक तहरीर लिखवाई.

बताया जा रहा है कि ये घटना 21 जुलाई की थी. हेड कांस्टेबल और नजीराबाद थाने की पुलिस ने लड़की की शिकायत सुने बिना उसे भगा दिया था. वीडियो वायरल हुआ तो कानपुर पुलिस के आला अफसर डैमेज कंट्रोल पर उतरे और तुरंत हेड कांस्टेबल को मामूली सजा देते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement