CM योगी से संबंधित FB पर लिखी कविता, कवि के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

वेस्ट बंगाल के प्रख्यात कवि सृजतो बंदोपाध्याय द्वारा फेसबुक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित एक कविता पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. पुलिस ने हिदू धर्म की भावना आहत करने को लेकर ये केस दर्ज किया है. कवि सृजतो ने अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि भारत 'बढ़ रही असहिष्णुता' की गिरफ्त में है.

Advertisement
जावेद अख्तर के साथ कवि सृजतो बंदोपाध्याय (दाएं) जावेद अख्तर के साथ कवि सृजतो बंदोपाध्याय (दाएं)

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

वेस्ट बंगाल के प्रख्यात कवि सृजतो बंदोपाध्याय द्वारा फेसबुक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित एक कविता पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. पुलिस ने हिदू धर्म की भावना आहत करने को लेकर ये केस दर्ज किया है. कवि सृजतो ने शिकायत दर्ज होने पर हैरानी जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि भारत 'बढ़ रही असहिष्णुता' की गिरफ्त में है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता अर्नब सरकार ने सोमवार रात पश्चिम बंगाल के उत्तरी सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय में स्थित साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने सृजतो को गिरफ्तार किए जाने और ऐसी सजा दिए जाने की मांग की है. सिलीगुड़ी में रहने वाले अर्नब सरकार ने कहा, 'मैं सभी बुद्धिजीवियों को अन्य धर्मों के स्याह पक्ष के बारे में लिखने की चुनौती देता हूं.'

सिलीगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अरिंदम सरकार ने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसके संबंध में हम उच्च अधिकारियों से मशविरा कर रहे हैं. आगे की जांच के लिए पुलिस की साइबर अपराध शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं. सृजतो ने 19 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर 'अभिशाप' शीर्षक से 12 पंक्तियों की एक कविता पोस्ट की है, उसी दिन योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण किया था.

Advertisement

'असहिष्णुता की गिरफ्त में है पूरा देश'
सृजतो ने जाने-माने अभिनेता कमल हासन द्वारा पवित्र हिंदू ग्रंथ 'महाभारत' पर की गई टिप्पणी के खिलाफ शिकायत का संदर्भ देते हुए कहा कि यह हैरान करने वाला है. यह हर जगह हो रहा है. पूरा देश असहिष्णुता की गिरफ्त में है. यह धीरे-धीरे बढ़ ही रहा है. कमल हासन ने कहा था, 'देश आज भी ऐसी धार्मिक पुस्तक पढ़ता है, जिसमें एक महिला को जुए के लिए इस्तेमाल किया गया.' इस पर हंगामा हुआ था.

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक कमेंट और फोटो पोस्ट किया जा रहा है. एक मामले में के गाजीपुर के लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया. छात्र नेता ने योगी आदित्यानाथ की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी.

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
इसके साथ ही यूपे के सोनभद्र से जय प्रकाश यादव और मुंबई के घाटकोपर 19 साल के एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों युवकों पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने का आरोप है. मुंबई वाले मामले में पंत नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. यूपी पुलिस फेसबुक पर नजर रखे हुए है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement