यूपीः ट्रक और कार की टक्कर में महिला सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र में सोमवार को ट्रक से टक्कर होने से कार सवार महिला दरोगा की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में हुआ.

Advertisement
मृतका एसआई अनिता क्राइम ब्रांच में तैनात थीं (सांकेतिक चित्र) मृतका एसआई अनिता क्राइम ब्रांच में तैनात थीं (सांकेतिक चित्र)

परवेज़ सागर

  • बाराबंकी,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. महिला एसआई कार में सवार थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

यह घटना बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र की है. जहां सोमवार को ट्रक से टक्कर होने से कार सवार महिला दरोगा की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में हुआ. जहां सफेदाबाद के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई.

Advertisement

इसी बीच कार में सवार 36 वर्षीय यूपी पुलिस की दरोगा अनीता तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें स्थानीय लोगों ने नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अनीता बाराबंकी में ही अपराध शाखा में तैनात थीं.

पुलिस और अन्य चश्मदीदों के मुताबिक कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया और कार के परख्चे उड़ गए. जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर अनीता कुछ समय से बाराबंकी क्राइम ब्रांच में तैनात थीं. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement