देर रात घर आता था पति, 5 लाख देकर पत्नी ने गुंडों से पिटवाया

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला ने अपने बेवफा पति को सबक सिखाने के लिए उसे गुंडों से पिटवा दिया. महिला को इस बात का शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • इस्लामाबाद,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला ने अपने बेवफा पति को सबक सिखाने के लिए उसे गुंडों से पिटवा दिया. महिला को इस बात का शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं.

पुलिस ने इस संबंध में लुबना कमर रजा नामक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला को शक था कि उसका पति रजा कमर इकबाल उसे धोखा दे रहा था, क्योंकि महिला के लगातार विरोध करने के बावजूद भी पति रात में देर से घर आता था.

Advertisement

लुबना ने इस बात का जिक्र अपनी दोस्त कोसर के साथ किया, जिसने उसे बताया कि पेशावर में रहने वाला उसका पति इकबाल को पिटवाने के लिए गुंडों का इंतजाम कर सकता है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, अपनी दोस्त की सलाह मानकर महिला ने अपने पति को सबक सिखाने का फैसला किया और गुंडों को बुलाने के लिए पांच लाख रुपये दे दिए.

भाड़े के गुंडों ने इस्लामाबाद पहुंचकर 15 अक्तूबर को लुबना के घर जाकर उसके पति की जम कर पिटाई की. लुबना ने ही गुंडों को घर के मुख्य दरवाजे की चाबी भी दी थी.

इस साजिश से पर्दा उस वक्त हटा, जब इकबाल को पीटकर जा रहे गुंडों का सामना घर के उपरी हिस्से में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य से हो गया. भेद खुल जाने के डर से गुंडों ने घर के एक व्यक्ति पर गोली चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद वहां की पुलिस फौरन हरकत में आ गई. इस संबंध में तत्काल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी पत्नी लुबना को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement